मध्य प्रदेश

लव-ड्रग्स जिहाद में नया मोड़: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में सारिक मछली का भाई शाहवर भी फंसा

भोपाल 

एमडी ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार यासीन मछली और उसके चाचा शाहवर मछली पर एक और गंभीर मामला दर्ज किया गया है। एक पीड़िता की शिकायत पर शाहवर मछली के खिलाफ भोपाल महिला थाना में दुष्कर्म, धमकी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं, यासीन मछली को इस मामले में सह-आरोपी बनाया गया है। पीड़िता ने यासीन पर धमकाने का आरोप लगाया है। शाहवर के खिलाफ दुष्कर्म का और यासीन के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़, मारपीट और अड़ीबाजी जैसे कुल तीन मामले दर्ज हो चुके हैं।

2018 में किया दुष्कर्म, तब नाबालिग थी पीड़िता
25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में शाहवर मछली ने उसे कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया था। उस समय वह नाबालिग थी। शाहवर ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और बाद में ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता ने बताया कि उसकी शाहवर से पहली मुलाकात शहर के एक हुक्का लाउंज में हुई थी। वहीं से दोस्ती बढ़ी और बाद में शाहवर उसे पंजाबी बाग स्थित एक कमरे में ले गया था, जहां उसने दुष्कर्म किया।

ड्रग्स पैडलरों पर जल्द होगी कार्रवाई
क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, यासीन मछली और शाहवर मछली से पूछताछ में दर्जनों पब और रेस्टोरेंट्स की जानकारी मिली है, जहां यासीन ड्रग्स की आपूर्ति करता था। यासीन ने भोपाल के कई प्रमुख क्लबों में ‘डीजे’ की आड़ में ड्रग्स सप्लाई की थी। पुलिस ने भोपाल और आसपास सक्रिय करीब दर्जन भर ड्रग्स पैडलरों की पहचान कर ली है, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। यासीन द्वारा अवैध हथियारों की आपूर्ति के मामले में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच फिर से उसकी रिमांड मांग सकती है। 

भोपाल में मछली परिवार पर बुलडोजर एक्शन, तोड़ा करोड़ों का अवैध निर्माण

राजधानी भोपाल में लव-ड्रग्स जिहाद के आरोप में घिरे सारिक मछली परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को भोपाल जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने मछली परिवार के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है। मछली परिवार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। हालात को देखते हुए यहां, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि मछली परिवार के द्वारा सरकारी जमीन पर निर्माण किए गए थे, जिन्हें तोड़ा जा रहा है।   

दरअसल, सारिक मछली परिवार ने हथाईखेड़ा डैम के कैचमेंट और आसपास की करीब 50 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा कर फार्महाउस, वेयरहाउस, मदरसे जैसी स्कूल, गोदाम और कई घर बना रखे हैं। इतना ही नहीं सारिक मछली परिवार ने इस क्षेत्र में अपने कर्मचारियों और नौकरों को मकान बनाकर दे रखे हैं। जिन पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। बता दें कि सारिक मछली का भाई शाहवर मछली और भतीजा यासीन मछली एमडी ड्रग्स की तस्करी के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में हैं। दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में लव जिहाद का भी एंगल सामने आया है।

देर रात बैठक में बनी कार्रवाई की रणनीति
बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तोड़ने के बाद से ही प्रशासन द्वारा मछली परिवार द्वारा हथाईखेड़ा कैचमैंट एरिए में  किए गए निर्माण की कुंडली बनानी शुरू कर दी गई थी। बीते मंगलवार को इन्हें हटाने के लिए देर रात तक अफसरों के बीच बैठकों हुई। इस दौरान अवैध निर्माणों को तोड़ने की रणनीति तैयार की गई। बुधवार को जिला प्रशासन की टीम कार्रावाई के लिए कोकता पहुंची तो अवैध रूप से निर्माण करने वालों ने हंगामा कर दिया। इसे रोकने के लिए एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। 

रसूख के चलते नहीं हुई जांच
बताया जा रहा है कि मछली परिवार का यहां खासा दबदबा है। सरकारी जमीनें होने के बाद भी यहां मनचाहा निर्माण किया गया। रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मदरसा, शादी हॉल, मैरिज गार्डन, फार्म हाउस के निर्माण किए गए। फार्म हाउस में बड़ी-बड़ी पार्टियां होती थीं, जिनमें बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं। मछली परिवार का रसूख इतना था कि कभी इनके द्वारा किए गए इन अवैध निर्माणों की जांच तक नहीं हुई। लेकिन, अब लव और ड्रग्स जिहाद का मामला सामने आने के बाद एक-एक कर इनके कारनामों की फाइलें सामने आने लगी।

इन निर्माणों पर होनी है कार्रवाई
शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता, शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फिट पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता, शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता, इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता, अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा का निर्माण और  शारिक अहमद उर्फ मछली, सोहेल अहमद, शफीक अहमद की शासकीय जमीन तीन मंजिल कोठी पर प्रशासन बुलडोजर चलाना शुरू कर चुका है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button